दरभंगा:बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से रविवार को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ कदाचारमुक्त संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों संबंधित पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित भीमराव अंबेडकर सभागार में हुई। डीएम डॉ. सिंह ने सभी केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालन का सख्त दिशा-निर्देश दिया। त्रुटिरहित प्रतिवेदन को भरकर ही हस्ताक्षर करने का आदेश सभी निरीक्षकों को देने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया। बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, स्थापना एडीएम रमेशचंद्र चौधरी, वरीय उप समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, डीसीएलआर सदर प्रियरंजन राजू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामबाबू, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, गश्ती दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।