darbhanga:किलाघाट में दस घंटे तक बिजली सप्लाई रही बाधित

    दरभंगा:राज्य सरकार बिजली आपूर्ति को हर लोगों के घरों तक पहुंचाने की बात कर रही है। पर हालात कुछ और ही बयां कर रही है। रोजाना बिजली की आपूर्ति सही से नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में अक्सर उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात 8:46 में किलाघाट में केबल में आग लगने से केबल कनेक्टर जल गया। इससे दस घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहा। केबल कनेक्टर जलने का मामला इससे पहले भी सामने चुका है जब कुछ दिन पहले दरभंगा टावर के नजदीक सुभाष चौक निकट केबल में आग लगने से बिजली की सप्लाई बाधित रहा। बता दें कि यहां ओवर लोडिंग के कारण बार-बार केबल में आग लगने फेज उड़ जाता है। शुक्रवार की रात ही अल्लपट्‌टी में दो ट्रांसफाॅर्मर से फेज उड़ जाने से आधा-आधा घंटा के लिए बिजली का सप्लाई बाधित रहा। यही हाल खान चौक का भी रहता है। यहां रात 7:10 बजे 33केवी का जंफर जल जाने से आधा घंटा तक उर्दू बाजार, बाकरगंज, बलभद्रपुर, बेंता, अल्लपट्‌टी, दोनार, भटयारीसराय, मिश्रटोला, मिर्जापुर, दरभंगा टावर सहित शहर के अधिकांश मोहल्ले में बिजली की सप्लाई बाधित रहा। लालबाग चौराह स्थित डॉ. नूरहसन पथ स्थित मोहल्ले में वोल्टेज अधिक होने से कई लोगों के पंखे, बल्ब, फ्रीज मोटर खराब हो गए। यहां पिछले तीन महीनों से वोल्टेज में बदलाव होता रहता है। मौलागंज स्थित खान चौक के निकट रात में पांच से सात बार ट्रांसफाॅर्मर ट्रिपिंग होता है। इसके कारण बिजली की सप्लाई हमेशा बाधित रहता है। वहीं मिल्लत कॉलेज के निकट शनिवार को दोपहर में सर्विस तार टूट जाने से बिजली की सप्लाई बाधित रहा। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
    क्या कहते हैं अधिकारी
    जेईईप्रियरंजन झा ने कहा केबल तार जलने ट्रांसफाॅर्मर उड़ने की जब भी शिकायत आती है, तो उसका तुरंत निदान किया जाता है। अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने को लेकर बात चल रहा है। इसके लगने से स्थिति सुधरेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *