बेनीपट्टी|प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की सोच देश के सभी ग्रामीण पंथों को मुख्य सड़क से जोड़ने की है। जब सभी ग्रामीण सड़कें मुख्य सड़कों से जुड़ जाएंगे तो स्वतः ही गांवों का चहुंमुखी विकास होने लगेगा। यह बातें मधुबनी के सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने कही। सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने अपने एच्छिक कोष से महम्मदपुर गांव के महादलित टोल टावर के निकट से बिल्टू प्रधान के घर होते हुए नंदोला मुख्य सड़क तक 800 फीट में 13 लाख 21 हजार रुपए की लागत से बनाए गए पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, देवचंद्र झा उर्फ लालजी, अमरनाथ प्रसाद, कृष्णेश्वर ठाकुर, नरेश यादव, लालगोविंद झा, सुभाष यादव, भवनारायण झा, मुसाफिर सिंह, पवन कुमार झा, बालबोध मिश्र, अमरनाथ प्रसाद साहू, विवेकानंद झा, शंभूनाथ झा, राजू गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, कौशिक कुमार सिंह अन्य मौजूद रहे। |