darbhanga:ईद पर शहर दिखेगा चकाचक दोनों पालियों में होगी सफाई

    दरभंगा :ईदके शुभ अवसर पर शहर के सभी ईदगाहों के पास विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। वहीं 21 से 28 जून तक ईद को लेकर दोनों पालियों में पूरे शहर की सफाई होगी। सोमवार को सफाई अधिदर्शकों के साथ चल रही बैठक में मेयर वैजन्ती खेड़िया ने यह निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बरसात के मौसम को देखते हुए मेयर ने नगर आयुक्त को शहर के सभी नालों आउटलेटों की सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
    बैठक में मेयर ने शहर के सभी बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को अविलंब ठीक करवा कर चालू करने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही सभी 48 वार्डों में प्रति वार्ड पचास किलो चूना और दस किलो ब्लीचिंग पाउडर आपूर्ति करने का निर्देश भी दिया। वहीं डोर टू डोर कचरा संग्रह बंद होने पर नाराजगी जताते हुए मेयर ने इसे सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मेयर ने महिलाओं दुकानदारों से सफाई में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों दुकानों में कचरा एकत्र कर रखें और जब सफाई कर्मियों की सिटी बजे तो वे कचरा उन्हें दे दें। जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी बीच मेयर नगर निगम पहुंची और बैठक की जानकारी मिलते ही वे सभागार में पहुंच गई। इसके बाद बैठक की कमान उन्होंने अपने हाथों में ले लिया और शहर के साफ-सफाई को लेकर एक के बाद एक कर कई निर्देश दिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *