muzaffarpur:कलेक्ट्रेट संवर्ग के 46 कर्मचारियों का स्थानांतरण,डीएम ने 23 तक योगदान करने के दिए निर्देश

    मुजफ्फरपुर:जिलाधिकारीधर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट संवर्ग के 46 कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इन्हें स्थानांतरित स्थान से ही जून माह का वेतन लेने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को 23 जून तक योगदान करने को कहा है। इस अवधि तक योगदान नहीं करने पर स्वत: विरमित हो जाएंगे। जिला स्थापना प्रशाखा में कार्यरत वीरेंद्र सहनी को जिला स्टाम्प प्रशाखा में, जिला नजारत के मुनिन्द्र किशोर को नीलाम पत्र प्रशाखा में तथा जिला भूमि सुधार प्रशाखा के रुद्रकांत शर्मा को जिला विकास प्रशाखा में स्थान्तरित किया है।

    इसी प्रकार राजस्व अभिलेखागार के दिनेश प्रसार राणा को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राजस्व एवं अभिलेखागार के रामबली ठाकुर को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग संजय कुमार को जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, अनुमंडल कार्यालय पूर्वी की वंदना श्रीवास्तव को जिला आपूर्ति प्रशाखा, अंचल कार्यालय कांटी के राज किशोर त्रिवेदी को जिला पंचायत प्रशाखा, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पूरन कुमार को जिला राजस्व एवं अभिलेखागार, अंचल कार्यालय साहेबगंज के मो. इलियास को जिला राजस्व अभिलेखागार, जिला स्थापना प्रशाखा के आनंद कुमार को जिला राजस्व एवं अभिलेखागार, अंचल कार्यालय मुशहरी के नंदलाल राम को जिला गोपनीय प्रशाखा, अंचल कार्यालय पारू के अमित कुमार को जिला गोपनीय प्रशाखा, एसडीओ पूर्वी कार्यालय के आबिद अंजुम को जिला योजना प्रशाखा, जिला भूमि सुधार प्रशाखा के दिलीप कुमार सिंह को जिला जन शिकायत कोषांग में स्थानांतरित किया गया है।

    इसी तरह अंचल कार्यालय कुढ़नी के दिनेश शर्मा का जिला भूमि सुधार प्रशाखा, एसडीओ पूर्वी कार्यालय के कृष्ण कुमार सिंह का जिला भूमि सुधार, जिला राजस्व एवं अभिलेखागार के राजेश कुमार श्रीवास्तव का जिला विधि प्रशाखा, प्रखंड कार्यालय पारू के रंजीत कुमार का जिला विकास प्रशाखा, अनुमंडल पूर्वी के चितरंजन कुमार का जिला भूमि सुधार, प्रखंड कार्यालय पारू के मनीष कुमार का जिला कोषागार कार्यालय, प्रखंड कार्यालय कुढ़नी के मनोज कुमार का जिला कोषागार कार्यालय, एसडीओ पूर्वी के प्रमोद कुमार का डीसीएलआर पूर्वी, जिला भूमि सुधार प्रशाखा के उमेश पासवान का डीसीएलअार पूर्वी कार्यालय में तबादला किया गया है। वहीं, जिला भूमि सुधार प्रशाखा के मुक्ति नंदन कुमार को डीसीएलआर पश्चिम, जिला योजना कार्यालय के वीरेश कुमार को प्रखंड कार्यालय पारू तथा जिला भूमि सुधार प्रशाखा के अतीन कुमार को अंचल कार्यालय पारू में स्थानांतरित किया गया है।

    इसी प्रकार अंचल कार्यालय गायघाट के राजू प्रसाद सिंह को अंचल कार्यालय पारू, अंचल कार्यालय साहेबगंज के राजा राम को अंचल कार्यालय पारू, अंचल कार्यालय पारू के चुन्नी लाल पासवान की प्रतिनियुक्ति खत्म की गई है। अंचल कार्यालय कटरा के एहसानुल हक को अंचल कार्यालय मुरौल, जिला कोषागार कार्यालय के के विजय कुमार दत्ता को अंचल कार्यालय मुरौल, अंचल कार्यालय बोचहां के मुकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति खत्म, प्रखंड कार्यालय सकरा के विष्णुदेव पासवान को प्रखंड कार्यालय मोतीपुर, प्रखंड कार्यालय औराई के सुरेन्द्र कुमार मंडल को अंचल कार्यालय बोचहां, प्रखंड कार्यालय सरैया के सुनील कुमार को अंचल कार्यालय सकरा, जिला स्टाम्प प्रशाखा के सुभाष चंद्र सिंह को अंचल कार्यालय साहेबगंज, अंचल कार्यालय गायघाट के शकुल्लाह को अंचल कार्यालय कांटी, नीलाम प्रशाखा के बबलू कुमार को प्रखंड कार्यालय साहेबगंज, प्रखंड कार्यालय मड़वन के अमित कुमार को अंचल कार्यालय बंदरा तथा अंचल कार्यालय मुशहरी के मंडल बैठा को अंचल कार्यालय सरैया में स्थानांतरित किया गया है। जबकि, अंचल कार्यालय कटरा के संजय कुमार तथा अंचल कार्यालय औराई के राज मोहन आनंद की प्रतिनियुक्ति खत्म की गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *