मुजफ्फरपुर : जूरनछपरा मेन रोड में सुधीर दवाखाना के मालिक सुधीर कुमार को काउंटर पर ही गोली मारने के मामले में 48 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। 36 घंटे से ज्यादा समय गुजरने के बाद जब पुलिस ने परिजनों से कहा कि अब पुलिस स्वयं के बयान पर एफआईआर दर्ज करने के लिए स्वतंत्र है तो गोली से जख्मी सुधीर के भाई ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।
इधर, टाउन डीएसपी आशीष आनंद ने शुक्रवार की देर शाम सुधीर दवाखाना पहुंच कर सीसी कैमरा को खंगाला। सीसी कैमरा में दोनों अपराधी रात पौने 11 बजे कमर से पिस्टल निकाल कर गोली मारते दिखे हैं। गोलीबारी के दौरान कुर्सी से खड़ा होने की स्थिति में ही सुधीर कुमार को पेट में गोली लगी। गोली मारने के बाद दोनों अपराधी काउंटर की ओर हाथ तक नहीं बढ़ाए। पुलिस का मानना है कि सौ फीसदी यह हो गया कि हत्या की नीयत से ही गोलीबारी की गई। अब हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। परिजनों की ओर से पुलिस को कोई इनपुट नहीं मिल रहा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बिना किसी वजह के हत्या के इरादे से इस तरह की घटना नहीं हो सकती। कोई कोई ऐसी बात है जिसका खुलासा करने से परिजन परहेज कर रहे हैं। जख्मी की ओर से भी अब तक कोई संकेत नहीं दिया गया है। पुलिस जख्मी दवा कारोबारी का भी मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी में है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उसमें प्रोफेशनल बड़े गिरोह की संलिप्तता की आशंका है।