मुजफ्फरपुर| बीआरएबिहार विवि के संबद्ध महाविद्यालय आरएसएस कॉलेज चोचहां में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को एनएसएस स्वयंसेवकों की रैली निकलेगी। वहीं अधिक से अधिक छात्रों तक योग का संदेश पहुंचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।
यह कार्यक्रम कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा। इसमें कॉलेज के चिकित्सक बीएचएमएस डॉ मनोज कुमार सिंह, योग विशेषज्ञ शिक्षक डॉ ललित किशोर कब्ज, गैस, पीठ दर्द, गर्दन दर्द, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और दमा जैसी बीमारियों पर योग के जरिए नियंत्रण रखने का टिप्स देंगे। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जून को कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों छात्रों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।