लहेरियासराय:माले,आइसा इनौस के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को डीईओ डीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार दलित-कमजोर वर्ग के शिक्षकों को प्रताड़ित करने के खिलाफ भाकपा (माले), आइसा और इनौस से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, आइसा नेता संदीप कुमार चौधरी इनौस नेता गजेंद्र शर्मा रंजीत राम कर रहे थे। पोलो मैदान से मार्च निकल कर डीईओ कार्यालय पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा को माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, माले नगर सचिव सदीक भारती, मुखिया नंद लाल ठाकुर, देवेंद्र साह, दिव्य प्रकाश भारती, अमलेश पासवान, केसरी यादव, प्रिंस कर्ण, प्रमीला देवी, चमेली, विशाल, नरेश कुमार राम, दीपक कुमार शीतल कुमार ने कहा कि डीईओ कार्यालय में पैसा देने वाले का ही काम होता है। नेताओं ने डीईओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।