muzaffarpur:अनशनकारी छात्रों की मांगों पर नहीं हुआ विचार तो तेज होगा आंदोलन

    मुजफ्फरपुर | किसान-मजदूरपरिवारों के बच्चों के लिए जो शिक्षा व्यवस्था है, उसके प्रति राज्य सरकार पूरी तरह लापरवाह है। प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। छात्र निजी-कोचिंग के सहारे दिन-रात मेहनत कर पढ़ाई लिखाई करते हैं। उन मेधावियों के साथ भी सरकार ने खिलवाड़ किया है। ये बातें ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के जिला सचिव लालबाबू राय ने कही। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में इंटर रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर हुई गड़बड़ी के विरोध में आयोजित जुलूस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन हो रहे हैं। पटना में अनशनकारी छात्रों की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आगे आंदोलन तेज होगा। बोर्ड कार्यालय के समक्ष इंटर रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे छात्रों के साथ पुलिस की बदसलूकी की भी निंदा की। चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इसमें ऑल इंडिया डीवाईओ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, ऑल इंडिया डीएसओ के जिला संयोजक विजय कुमार, रवि रंजन कुमार, उदय झा शामिल हुए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *