मनियारी:पटनाएसटीएफ एसओजी 1 की टीम ने गुरुवार को काजीइंडा चौक से 1125 किलो गांजे की खेप पकड़ी। इसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक आंकी गई है। दो तस्कर हिरासत में लिए गए हैं। बरामद गांजा दोनों तस्करों को टीम मुजफ्फरपुर ले गई। एसटीएफ एसओजी 1, पटना की टीम ने एसआई विकास कुमार की अगुवाई में मनियारी थाना के काजीईन्डा चौक पर छापेमारी की। दो तस्कर बलबीर सिंह बरनाला गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। 3 मोबाइल फोन एक ट्रक भी जब्त किया गया। इधर गिरफ्तार तस्करों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। छापेमारी में नारकोटिक्स की टीम के साथ एसटीएफ के कमांडो राजेश कुमार, चुलबुल, साकेश एवं कंधारी मौजूद थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया के टीम ने गाजा की बड़ी खेप पकड़े जाने की मौखिक सूचना दी है।