बिरौल:दहेजएवं जाति प्रथा से ऊपर उठकर अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में प्रेम विवाह का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जारी वर्ष में अब तक छह ऐसी शादियां हो चुकी है। हांलाकि प्रेम प्रसंग के मामले को लड़कियों के परिजन अपहरण का मामला बताकर प्राथमिकी दर्ज करवा देते हैं। जांच के दौरान अधिकांश मामले प्रेम प्रसंग के होते हैं। इसी आंकड़ों में वृद्धि करते हुए बिरौल थाना के हरशेर निवासी सिकंदर यादव के पुत्र दीपक यादव ने बैरमपुर पंचायत के जयकिशुनपुर निवासी राम भरोस की पुत्री नीतू कुमारी ने समाज के हर नियम बंधन को तोड़कर विवाह कर ली। दोनों के बालिग होने के कारण सोमवार को व्यवहार न्यायालय में परिजनों पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत शादी हुई। इसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को दे दी गई है। बैरमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राज कुमार चौधरी सरपंच पति राजा राम दास ने संयुक्त रूप से बताया कि सात माह पूर्व दोनों लड़के लड़की के बीच प्रेम पनपा था। अलग-अलग जाति के होने के कारण प्रेमी युगल घर छोड़ कर भाग गए। बाद में दोनों समाज के लोगों ने बैठकर परिजनों के बीच आपसी सहमति पैदा करने के बाद न्यायालय में विवाह संपन्न कराते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया।