दरभंगा:मब्बी सहायक थाना क्षेत्र के शीशोडीह गांव में रविवार की शाम रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद सहायक थाना पर बयान दर्ज कराने पहुंची 55 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गई। वहीं जख्मी पति उत्तीम साह को पुलिस ने इलाज के लिए फिर से डीएमसीएच पहुंचे हैं।
उधर महिला के शब को सहायक थाना के दारोगा नागेश्वर राय ने पोस्टमार्टम हाउस में रखबा दिया है। उधर घटना को लेकर शीशोडीह गांव में तनाव बना है। प्रभारी एसएसपी सह एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि गांव में पुलिस ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में पहुंची है। इस बीच जख्मी उत्तीम साह ने बताया कि दोपहर बाद पुराने रास्ता के विवाद को लेकर भवन कुमार और सुधीर कुमार आदि काम नहीं होने देने के विवाद पर मारपीट के सिर फोड़ दिया। उन्हें बचाने गई पत्नी को भी पीटा गया। सभी इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचे। यहां से छुट्टी मिलने पर सहायक थाना गए। वहां मुंशी के सामने बयान देने के दौरान दर्द से परेशान पत्नी मूर्छित होकर गिर गयी। इलाज के लिए कादिराबाद डॉक्टर के यहां पहुंचे मगर वहां वह मर चुकी थी। वही मृतक के परिजनों का कहना है कि वह सहायक थाना पर ही मर चुकी थी। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई कर रही है।