madhubani:आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 23 को काम का बहिष्कार करेगा आईएमए

    मधुबनी:25मई 2017 बासोपट्टी अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डाॅक्टर शीला आजाद डाॅक्टर रूही और अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इस घटना को लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी में घटना के समय पुलिस पदाधिकारी को मूक दर्शक के रूप उपस्थित में होने का आरोप है। घटना के बाद जिला के चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के बाद प्रशासन पुलिस पदाधिकारी द्वारा 10 दिनों के भीतर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर आंदोलन को स्थगित कराया गया था। आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला चिकित्सक जो की अभी तक बहुत कम की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रहीं है तथा उनके नारी सम्मान पर हुए हमले की घटना को पुलिस साधारण तरीके से लिया जा रहा है।
    थाना प्रभारी पर भी नहीं हुई कार्रवाई
    बिहारस्वास्थ्य सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस महानिदेशक के साथ बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों के फरार होने का तर्क दिया गया। ऐसी स्थिति में उनकी कुर्की जब्ती के लिए न्यायालय से अभियाचना नहीं की गई और घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभियुक्त स्थानीय क्षेत्र में घूमते रहते हैं। इतना ही नहीं आरोपित थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आईएमए बिहार शाखा एवं बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने एक रैली घटना के विरोध में निकाली।
    सदर अस्पताल में सीएस के साथ वार्ता करता आईएमए का शिष्टमंडल।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *