muzaffarpur:पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत, विरोध में रोड जाम, हंगामा

    मुजफ्फरपुर:मनियारी कच्ची-पक्कीपदमौल मार्ग पर पुरुषोत्तमपुर चौक के समीप रविवार की शाम बाइक पिकअप की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया। मौके पर पहुंचे कुढ़नी बीडीओ सीओ नीरज कुमार ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर खबर लिखे जाने तक लोग मांगों पर अड़े थे। जानकारी के अनुसार, बड़ा कपूर गांव निवासी कन्हैया कुमार उसी गांव के पुनीत कुमार बाइक से शहर से अपने घर लौट रहे थे। कच्ची-पक्की पदमौल मार्ग पर पुरुषोत्तमपुर चौक के समीप मोरानी पर जमहरूआ की ओर से रही पिकअप से बाइक टकरा गई। बाइक सवार कन्हैया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुनीत को गंभीर हालत में लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण दोनों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
    इधर आक्रोशित लोगों ने कच्ची -पक्की पदमौल सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। इधर सड़क जाम से राहगीरों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिप अजित कुमार, पंसस अजय कुमार चौधरी के साथ बीडीओ सीओ लोगों को समझाने में लगे थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *