मुजफ्फरपुर :स्टेशन रोड में शुक्रवार की रात चार बंगाली महिलाओं से लूट के आरोप में दबोचा गया दो अपराधी शनिवार की दोपहर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। दोनों को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा था। रास्ते में ही हथकड़ी से हाथ निकाल कर दोनों ही भाग निकला। उनके खिलाफ नगर थाने में पुलिस के बयान पर नई एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस अभिरक्षा से फरार एक करेला गांव निवासी और दूसरे नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी निवासी आरोपितों की तलाश में शनिवार की देर रात तक टाउन पुलिस छापेमारी करती रही। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के जोगहड़ा थाना क्षेत्र की बंकुल ताला साउथ बाकसाड़ा निवासी ज्योति सिंह यहां किसी कैटरिंग ठेकेदार के साथ काम करती है। वह सोनारपट्टी में किराए के मकान में रहती है।
पुलिस जीप में सिर्फ सिपाही था
कोर्टमें पेशी के बाद नगर पुलिस की जीप में दोनों को जेल भेजा जा रहा था। जीप में सिर्फ सिपाही की तैनाती थी। जीप में मौजूद सिपाही जेल भेजने वाले पुलिस पदाधिकारी के संबंध में टाउन डीएसपी आशीष आनंद ने नगर थाना अध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है। टाउन डीएसपी ने कहा कि मामला लापरवाही का है। दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा।