मुजफ्फरपुर| एसकेएमसीएचडीएमसीएच में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बन रहे 210 बेड के 6 सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास 15 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव विशिष्ट अतिथि होंगे। सरकार के अपर सचिव प्रदीप कुमार झा ने मुजफ्फरपुर दरभंगा के डीएम एसएसपी को पत्र लिखकर शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया है। हॉस्पिटल के लिए केंद्र ने 120 राज्य सरकार ने 30 करोड़ की राशि आवंटित की है। यह 210 बेड का होगा। इस सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जून 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फर्स्ट फ्लोर का कार्य पूरा कर लिया गया है।