मुजफ्फरपुर :बीआरएबिहार विवि में भुगतान के फेर में स्नातक पार्ट वन के 1.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट फंस गया है। पार्ट वन की कॉपियों का मूल्यांकन हुए लगभग चार महीने से अधिक समय बीत गया है। लेकिन, विवि को विषयवार अंक प्राप्त नहीं हुए हैं। परीक्षकों ने आर्ट्स विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन कर विवि को भेज दिया है। लेकिन, अब तक साइंस और कॉमर्स विषय के अंक नहीं भेजे गए हैं। इससे नियत समय पर रिजल्ट जारी करने में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि विवि के अकाउंट सेक्शन की ओर से चेक बनकर तैयार है। लेकिन बाकी राशि का भुगतान नहीं हो सकने की स्थिति में ऐसी परेशानी रही है। बीआरए बिहार विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजकुमार मंडल ने बताया कि पार्ट वन की कॉपियों के भुगतान को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही राशि का भुगतान कर मार्क्स मंगवा लिए जाएंगे।
पार्ट थर्ड के लिए टीआर को किया जा रहा दुरुस्त
स्नातकपार्ट थर्ड का रिजल्ट पेंडिंग हो। इसको लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है। टीआर में कुछ गड़बड़ियां मिलने के कारण इसे दूर कर ही फाइनल रिजल्ट जारी होगा। टीआर में छात्र का नाम, कॉलेज का नाम, रोल नंबर नहीं चढ़ा हुआ है। इस कारण परेशानी हो रही है। इसे जल्द से जल्द दूर कर इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
जुलाईके अंत तक जारी होगा पार्ट टू रिजल्ट
स्नातकपार्ट टू का रिजल्ट जुलाई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। प्रोवीसी ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। जुलाई के पहले सप्ताह कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त होगा। वहीं, प्रयास किया जा रहा है कि साथ-साथ टैबुलेशन का कार्य भी संपन्न हो जाए।