मधुबनी|शहर कीसाफ-सफाई स्वच्छ शहर बनाने को लेकर फुटपाथ विक्रेता रोजी-रोटी मजदूर यूनियन के महासचिव राजेंद्र प्रसाद ने आंदोलन तेज कर दिया है। शहर को स्वच्छ साफ रखने के लिए लेकर 30 वार्डों के हर वार्ड में नाला बनाने हर चौक-चौराहे पर गंदगी के ढेर हटाने की मांग की है। संघ के महासचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि नगर परिषद कभी भी पूर्ण रूप से नगर के विकास पर ध्यान नहीं देती है। अगर नगर परिषद 30 वार्डों में हर घर जल, नल, नाला बिजली के पोल पर वेपर लगवा दे तो शहर जगमगा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। गंदगी से शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।