madhubani:नैंसी हत्याकांड:आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर सड़क पर उतरे छोटे-छोटे बच्चे

    मधुबनी:नैंसी हत्याकांड को लेकर आमजनों में आक्रोश जगह-जगह उठने लगा है। प्रशासनिक स्तर पर घटना को निष्पक्ष जांच करने एवं दोषी पर समुचित कार्रवाई की मांग अब उग्र होती जा रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के अतिरिक्त विभिन्न संवेदनशील समुदाय ने प्रतिकार स्वरूप कैंडल मार्च निकाला जो समाहरणालय पर आकर समाप्त हुई। घटना में बनाये गये दोनों नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई पर लगातार उठ रहे सवाल को लेकर आरक्षी उप महानिरीक्षक दरभंगा ने जांचोपरांत तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार को निलम्बित कर दिया है। घटना की निष्पक्ष जांच बावत झंझारपुर, एसपी निधि रानी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है। घटना को इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से लेकर हर स्तर पर निष्पक्ष जांच का दावा किया जा रहा है। वहीं कलुआही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा को महादेवमठ थाना का कमान मिला है।
    गौरतलब है कि 25 मई को नैंसी अचानक गायब हो गई थी और 27 मई को तिलयुगा नदी के किनारे से उनकी लाश मिली थी। इस मामले में उसके पिता के बयान पर अंधरामठ थाना में 26 मई को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। इसके बाद लगातार नैंसी के हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रदर्शन जारी हैं। विगत दिवस डीआईजी ने खुद मौके पर जाकर मुआयान किया और वस्तुस्थिति की जानकारी ली थी, जिसके बाद मामले की जांच के लिए झंझारपुर एएसपी निधि रानी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है। इस बीच डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया कि नैंसी की मौत गला दबाने से हुई है। वहीं अब इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। सामाजिक चेतना और जनभावना को देखते हुए विभिन्न समाजिक संगठनो ने इस नृशंस हत्या का खुलासा करने एवं दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है। नैंसी हत्या के प्रतिकार में इप्टा, विद्यार्थी परिषद और मानवाधिकार संगठन ने जिला मुख्यालय में कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध जताया है।
    फुलपरास|जिले के चर्चित नैन्सी हत्याकांड हेतु छापेमारी अभियान में लगी विशेष जांच दल (एसआईटी) पुलिस गश्त की गाड़ी लौकही थाना क्षेत्र के नरहिया बाजार से तकरीबन एक किलो मीटर आगे राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना शनिवार अहले सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है। जब विभिन्न जगहों पर रात भर की छापेमारी के बाद पुलिस अधिकारी वापस फुलपरास की ओर रहे थे। इसी बीच सामने से रही एक तेज गति ट्रक से बचने के क्रम में गाड़ी सड़क के नीचे लुढ़क गई। घटना की जानकारी मिलते ही फुलपरास थानाध्यक्ष पुनि सनोवर खां घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में भर्ती कराया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *