बेनीपुर | स्थानीयव्यवहार न्यायालय के आदेशपाल सुजीत कुमार को एसबीआई के एटीएम में कुछ युवकों ने झांसा देकर बीस हजार रुपये निकासी कर ली। सुजीत के आवेदन पर बहेड़ा थाना में कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत बुधवार को न्यायालय के आदेशपाल पाल सुजीत कुमार एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे और निकासी कर वापस जा रहे थे। इसी क्रम में पीछे खड़े कुछ युवकों ने उन्हें बैलेंस जांच लेने को कहा उनका कहा मान वे बैलेंस जांच की और कुछ ही घंटे बाद उन्हें मोबाइल पर बीस हजार रुपये निकासी का संदेश आया।