मुजफ्फरपुर:रेलवे की गाड़ी होने का झांसा देकर रामदयालु नगर-तुर्की के बीच मालवाहक टेंपो पर ट्रेन से चोरी की गई माल की लोडिंग की जा रही थी। लेकिन, आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 2 फरार हो गए। मौके से 25 मई को रामदयालु नगर-तुर्की के बीच काटे गए 33 मीटर ओएचई वायर समेत 13 बोरा माल (पान मसाला) जब्त किया गया।
टेंपो पर चस्पा रखी थी रेलवे की पर्ची
घटना मंगलवार की रात की है। ट्रैक पेट्रोलिंग स्टाफ ने आरपीएफ पोस्ट को 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस के वीपी का सील तोड़कर माल चोरी किए जाने की सूचना दी थी। छापेमारी करने पहुंची एसआई अविनाश करोसिया के नेतृत्व में गठित टीम ने देखा कि मालवाहक टेंपो पर माल लोडिंग की जा रही है। टेंपो पर पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर का पर्चा चस्पा है। जैसे ही टेंपों के नजदीक गए, सभी भागने लगे। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के कृष्णा कुमार एवं नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के विकास कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में आरपीएफ को बताया कि वे हाजीपुर में ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए थे। घोसवर हॉल्ट पर जनरल कोच से निकलकर वीपी कोच के गेट पर लटक गए। तुर्की-रामदयालु के बीच उनके साथी पहले से मौजूद थे। वहां वीपी का सील तोड़ कर माल गिरा दिया। बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन के पार्सल वैन से माल चुराते हैं। दरअसल, 25 मई को रामदयालु नगर-तुर्की के बीच निर्माणाधीन नई लाइन का ओएचई वायर काट लिया गया था। इसको लेकर वहां आरपीएफ की तैनाती की गई थी।