muzaffarpur:मेयर-उपमेयर पद के लिए नंद और मान मर्दन को मिला विधान पार्षद देवेश का साथ

    मुजफ्फरपुर:मेयर उपमेयर के लिए जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक रही है, वैसे-वैसे तस्वीर साफ होने लगी है। नगर विधायक सुरेश शर्मा खेमे के मेयर के दावेदार नंद कुमार साह उप मेयर के दावेदार मान मर्दन शुक्ला को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर का भी समर्थन मिला है। श्री ठाकुर ने कहा कि दोनों के मेयर-उप मेयर बनने से शहर का तेजी से विकास होगा। मान मर्दन युवा हैं तो नंद प्रसाद साह की छवि स्वच्छ है। शहर की स्थिति वर्षों से नारकीय बनी हुई है। आने वाले समय में शहर को स्मार्ट सिटी बनना है। दरअसल, विधायक खेमे का दावा है कि दोनों को दो तिहाई पार्षदों का समर्थन है। ऐसे में अब कोई बाधा नहीं रह गई है। हालांकि, पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने अब तक पत्ता नहीं खोला है।
    पार्षदोंकी सद्बुद्धि के लिए नागरिक परिषद ने की सभा : नगरनिगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को सदबुद्धि के लिए मुजफ्फरपुर नागरिक परिषद की ओर से प्रार्थना सभा के बाद बुधवार को मझौलिया स्थित मणिभूषण शर्मा के आवास पर बैठक हुई। इसमें पार्षद गायत्री चौधरी एवं राजीव कुमार पंकू को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। परिषद के अध्यक्ष विभात कुमार ने कहा कि कुछ राजनेताओं ने अपने निहित स्वार्थ के लिए नगर निगम को सेवा के बदले सट्टा बाजार बना दिया है। बैठक में पार्षदों से अपील की गई कि वे मतदाताओं के वोट का सम्मान करें। मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, शैलेश तिवारी, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार, सुधाकर ठाकुर, जगन्नाथ पासवान, शशांक कुमार आदि मौजूद थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *