muzaffarpur:स्लाइन पाइप लगाए आईजी के यहां गुहार लगाने पहुंचीं सोनाली की मां

    मुजफ्फरपुर :मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त रामनगर इलाके की इंटर की अपहृत छात्रा सोनाली का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। सोनाली की बरामदगी की मांग को लेकर बुधवार को परिजनों, रिश्तेदारों मोहल्ले के लोगों ने जोनल आईजी सुनील कुमार से मिलकर गुहार लगाई। गुहार लगाने पहुंची सोनाली की मां मुन्नी कुमारी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। सुबह से ही उन्हें पानी चढ़ाया जा रहा है। जिस समय वह आईजी से मिलने पहुंची थीं उस समय भी उनके हाथ में स्लाइन की पाइप लगी हुई थी। आईजी के निर्देश पर एसएसपी ने छात्रा की बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन किया। दो घंटे तक एसएसपी विवेक कुमार बुधवार की रात टाउन डीएसपी मिठनपुरा थानाध्यक्ष के साथ पूरे घटनाक्रम अब तक कॉल डिटेल अन्य साक्ष्य की समीक्षा की। आईजी से परिजनों ने अपहरण कांड में पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया। आईजी ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि पुलिस सोनाली की बरामदगी को लेकर लगातार प्रयासरत है।
    हताशा में परिवार, मां ने खाना छोड़ा
    सोनालीके अपहरण के बाद से मां ने खाना-पीना छोड़ दिया है। मां अपनी बेटी को याद कर बार-बार घर में भी बेहोश हो जाती हैं। उन्हें सुलाने के लिए रात में नींद की सूई दी जाती है। बेटी की याद में पापा की भी आंखें खुली रहती हैं। घर का कॉल बेल बजते ही परिजनों को सोनाली के आने की उम्मीद बढ़ जाती है। लेकिन, दरवाजा खोलते ही परिजन निराश हो जाते हैं।
    कन्हौली से अपहृत छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाने आईजी कार्यालय पहुंचीं मां,

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *