madhubani:जयनगर में शादी की खरीदारी कर लौट रहे व्यवसायी की हत्या

    जयनगर (मधुबनी) :मंगलवारदोपहर अज्ञात अपराधियों ने जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौन्हा गांव के पास कमला बांध पर व्यवसायी बबन कुमार महतो (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दो बदमाशों में एक नकाबपोश था तो दूसरा हेल्मेट पहने हुए था। वारदात को अंजाम देकर अपराधी नेपाल की ओर जाने वाले रास्ते से भाग निकले। ग्रामीणों ने घटना को लेकर जमकर बवाल काटा। शव के साथ कमला ब्रिज एवं एनएच-104 को टायर जलाकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने स्थानीय थानाध्यक्ष को निलंबित करने एवं अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। बबन कुमार महतो बेतौन्हा मुखिया टोल वार्ड नं-7 के निवासी पुरुषोत्तम उर्फ राजा महतो के पुत्र हैं। परिजनों ने बताया कि बबन जयनगर बाजार से शादी संबंधी चीजों की खरीदारी करके घर लौट रहे थे। बबन भारतीय एवं नेपाली रुपयों का विनिमय करते थे। कमला ब्रिज एवं एनएच-104 जाम होने के कारण प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रहा था। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। नेपाली पुलिस से भी संपर्क स्थापित कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बबन महतो को गोली मारी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *