madhubani:नैंसी हत्याकांड को ले सीएम का पुतला फूंका,

    मधुबनी। बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर प्रशासनिक विफलता और मुख्यमंत्री की उदासीनता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के छात्रों द्वारा झंझारपुर कोर्ट चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मधुबनी के लौकही नैंसी हत्याकांड को लेकर सरकार एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मिथिला की पवित्र भूमि पर एक नाबालिग बच्ची के साथ जिस तरह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया वह शर्मसार है। कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि न सिर्फ मधुबनी जिला बल्कि पूरे बिहार में अपराध की घटना में काफी वृद्धि हुई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है। जिसके संरक्षण में अपराध का राजनीतिकरण हो गया है। अभाविप के गीतेश झा एवं हिमकर कौण्डिल्य ने कहा कि इन दिनों मधुबनी जिला अपराधियों के आगोश में है। उदाहरण गिनाया कि बेनीपट्टी डाकाजनी, जयनगर गोलीकांड, लौकही में नैंसी कांड तथा लूट, अपहरण तथा व्यवसायियों की हत्या से जिला दहल रहा है। पुतला दहन कार्यक्रम में जीतेन्द्र कुमार राम, कौशल ¨सह, अभिनव ठाकुर, चेकितान कौण्डिल्य, पंकज झा, सुमित कुमार झा, धर्मेन्द्र ठाकुर, शुभम, विकास, सोनू, रजनीश, विपुल, अभिनव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    क्या है मामला

    अंधरामठ थाना के महादेवमठ गांव में हुई बारह वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या से परिवार ही नहीं गांव में सन्नाटा है। क्षेत्र में इस घटना से लोग भयभीत हैं। मां शव आते ही बेहोश हो गई तो पिता एवं परिजन शून्य सा नजर आए। प्रशासन पर पूरा आक्रोश तो वहीं पुलिस प्रशासन पर न्याय का भरोसा कम बताया। नैंसी झा 7 वर्ग की छात्रा थी। गांव के ही मध्य विद्यालय में पढ़ती थी। वर्ग में प्रथम स्थान लाती थी। वह अपने पिता की बड़ी संतान थी। 26 मई को उसके परिवार मे शादी थी। जिसको लेकर संपूर्ण परिवार तैयारी में लगे हुए थे। इसी बीच नैंसी का अपहरण हो गया। जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए। शव मिलने के बाद तो घर की खुशियां मातम में बदल गई। जहां शहनाई की गूंज होने वाली थी वहां क्रन्दन की आवाज गूंजने लगी। परिवार एवं समाज में हर ओर मृतका की गुणों की चर्चा है एवं गम का वातावरण फैला हुआ है। मृतिका की चाचा-चाची सहित संपूर्ण ग्रामीण इस घटना से मर्माहत हैं।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *