मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य पथ स्थित दिघरा में हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात कुढ़नी पीएचसी में तैनात कौशलेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू ठाकुर की मौत हो गई। कौशलेंद्र की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में शहर के दामू चौक हरिशंकर मनियारी से लोग एसकेएमसीएच पहुंच कर पुलिस पर जख्मी को अस्पताल पहुंचाने में विलंब का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। रात में ही पोस्टमार्टम कराने की मांग पर लोग अड़े रहे। काफी मुश्किल से उन्हें शांत कराया गया।
बताया जा रहा है कि बाइक से कौशलेंद्र समस्तीपुर के अमरजीत कुमार के साथ शहर रहे थे। दिघरा पुलिया के पास ट्रक की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गए। मौके पर ही कौशलेंद्र की मौत हो गई। सदर पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर दामूचक से उनके परिजन अन्य लोग एसकेएमसीएच पहुंचे। परिजनों को जानकारी मिली कि सदर पुलिस शव को छोड़ कर निकल गई। इसी पर हंगामा हुआ। सदर थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस पर बेवजह आरोप लगाया जा रहा है। सूचना मिलने के साथ ही जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।
इधर, जीरोमाइल में जाम में एंबुलेंस के फंसने के कारण महिला की हुई मौत
मुजफ्फरपुर | जीरोमाइलमें सोमवार को फिर भीषण जाम लग गया। इसमें काफी संख्या में मरीजों के वाहन फंसे रहे। एंबुलेंस से एक महिला मरीज को एसकेएमसीएच ले जाया जा रहा था। दो घंटे तक एंबुलेंस के फंसने के बाद एसकेएमसीएच पहुंचने पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर, कई मरीजों को जीरोमाइल से सीतामढ़ी रोड के बदले बैरिया होते हुए फोरलेन से एसकेएमसीएच पहुंचना पड़ा। सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा के यात्रियों को बस से उतरकर लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी।