मुजफ्फरपुर :बीआरएबिहार विश्वविद्यालय के पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में लगातार गड़बड़ियां सामने रही हैं। सुधार के बावजूद रिजल्ट में त्रुटियां मिलने से छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश पाया जा रहा है। सोमवार को जूलॉजी, हिंदी सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और इंटरनल की मार्किंग में अनियमितता का अारोप लगाया। छात्रों ने कहा कि इंटरनल में जानबूझ कर कई छात्रों को कम अंक दिए गए हैं। कभी भी क्लास नहीं करने वाले को ज्यादा अंक मिले हैं, वहीं रेगुलर छात्र कई इंटरनल में फेल हैं। इससे साबित होता है कि जानबूझ इंटरनल में गड़बड़ी की गई है।
छात्रों का कहना था कि गड़बड़ी की शिकायत के बाद इसमें सुधार के आदेश दिए गए। इसके बावजूद कई विषयों में कोई तब्दीली नहीं की गई। मालूम हो कि भौतिकी के इंटरनल में यह मामला सामने आया था कि जिस छात्रा ने परीक्षा नहीं दी, उसे सभी विषयों में उच्च अंक दे दिए गए थे। जबकि रेगुलर छात्रों को सिर्फ कम अंक दिए गए, बल्कि कई को तो फेल तक कर दिया गया। मामला तूल पकड़ने पर विभाग ने दोबारा अंक जारी किया। छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद विवि प्रशासन की पहल पर रिजल्ट ठीक किया गया। लेकिन, अब भी इसमें काफी त्रुटियां हैं। विवि प्रशासन से इसमें सुधार की मांग की, ताकि छात्रों का भविष्य ना बर्बाद हो।