muzaffarpur:श्यामल बने आईसीएसई 10वीं के जिला टॉपर, मिले 96% अंक

    मुजफ्फरपुर :आईसीएसईबोर्ड 10वीं एवं 12वीं का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। 10वीं में 96 प्रतिशत अंक के साथ श्यामल राज ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 95.2 प्रतिशत अंक के साथ अमन आर्यन द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 94.4 प्रतिशत अंक के साथ मयंक राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शहर के इकलौते आईसीएसई बाेर्ड के स्कूल नॉर्थ पॉइंट के 16 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं, 34 छात्रों ने 80 प्रतिशत एवं 29 छात्रों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्राचार्या माेनीदीपा मिश्रा ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह स्टूडेंट्स की मेहनत का परिणाम है। स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी अपने बच्चों के प्रदर्शन से काफी प्रसन्न दिखे।
    रिजल्ट आते ही झूम उठे स्टूडेंड्स, स्कूल में बंटने लगीं मिठाइयां
    आईसीएसईबोर्ड का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठी। बेहतर रिजल्ट होने के कारण वे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने लगे। पैरेंट्स भी बच्चों के प्रदर्शन से खुश थे। वहीं संबंधियों ने भी फोन पर स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *