darbhanga:शराब से जुड़े मकान वाहन के नीलामी की प्रक्रिया शुरू

    दरभंगा :शराबबंदी को असरदार बनाने के लिए डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह एसएसपी सत्यवीर सिंह ने अपनी ओर से कड़ाई दिखानी शुरू कर दी है। वैसे घर वाहन को जब्त कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है,जहां से शराब की बरामदगी और शराब पीते लोग पकड़े गए हैं। एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को बेंता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने सदर सीओ राकेश कुमार को साथ लेकर अल्लपट्‌टी गंगासागर मोहल्ला स्थित रंजीत कुमार चौधरी के मकान को सील कर दिया गया है। यहां तीन मई 2017 को सुगना फूड प्राइजेज लिमिटेड के नाम से चल रहे कार्यालय में कॉकटल पार्टी के बीच शराब दारू पीते आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर थाना में (163/17) प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसएसपी सत्य वीर सिंह ने कहा कि शराब भंडार, बिक्री ढोने आदि में इस्तेमाल होने वाले भवन, कमरा, वाहन अन्य स्थल को भी सील करने की कार्रवाई होनी है। इसी को लेकर 60 वाहन जिसमें बाइक,चार पहिया,ट्रक को अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए डीएम को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *