darbhanga:घर में लगी आग, दो लाख के सामान जले

    मनीगाछी:शनिवार को देर रात राघोपुर पंचायत के कनोखर गांव के रामबहादुर शर्मा के घर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट आने से घर में रखा सभी समान जलकर खाक हो गया। इसमें कपड़ा, अनाज नकद राशि शामिल हैं। जून में लड़की की शादी होने वाली थी। शादी की तैयारी में परिजन जुटे थे। धीरे धीरे सामान का प्रबंध कर रहे थे। परिजनों की मानें तो शादी के लिए जेवर की खरीदारी हो चुकी थी। आग की वजह से जेवर भी जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण नहीं पता चला है। लेकिन परिजनों को संदेह है कि बिजली के शाॅर्ट सर्किट से देर रात घर में लगी। सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। एसबेस्टस से बने घर में धुआं भर जाने के कारण दम घुटने लगी तो नींद खुली। अफरातफरी के बीच घर के सारे लोग चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गए। घर में लगी आग से लगभग दो लाखों रुपये से अधिक के मूल्य का समान जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग को बुझाने के लिए आस पड़ोस के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को आग बुझाने में काफी समस्या झेलनी पड़ी। अंचलाधिकारी भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि वास्तविक क्षति का आंकलन करने के लिए हलका कर्मचारी को भेजा गया है। पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता मुहैया करा दी जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *