दरभंगा | केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के अहिला गांव के शहीद नरेश यादव की पत्नी को एक लाख रुपये का चेक बतौर सहायता राशि के रूप में सौंपा गया है। मौके पर एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार, जिला सचिव संजय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, कुणाल कुमार, विश्वनाथ राम, मुकेश शर्मा, महेंद्र झा, साजिद रसूल उपस्थित थे। इस बीच जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए पूरे देश के 25 शहीद के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट रविवार के दिन प्रदान किया गया।