मुजफ्फरपुर :बीआरएबिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग जल्द ही पूर्ण कंप्यूटराइज्ड होगा। इसके लिए विवि प्रशासन ने एजेंसी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कॉलेजों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन से लेकर, परीक्षा फॉर्म भरने, रिजल्ट, डिग्री से लेकर माइग्रेशन तक सबकुछ कंप्यूटराइज्ड हो सके। आमतौर रजिस्ट्रेशन के समय से गलतियां शुरू हो जाती हैं। जिन कोर्स का संबंधन नहीं है, उन कोर्स में दाखिला लिए गए छात्रों का भी रजिस्ट्रेशन हो जाता है। नाम, विषय आदि गलत अंकित होने पर आगे परीक्षा में भी ऐसी गड़बड़ियां रह जाती हैं। इससे रिजल्ट लंबित हो जाता है। इससे सिर्फ छात्रों को परेशान होना पड़ता है, बल्कि विवि पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। कुलपति ने कहा कि पूर्ण कंप्यूटराइजेशन में ऐसी त्रुटियों से निजात मिलेगी। रिजल्ट आदि जल्द बनने से समय पर परीक्षाओं का संचालन होगा। इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसियों से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, पूर्व की लंबित परीक्षाओं एवं परीक्षाफल में गड़बड़ियों के लीक होने से विलंब हो रहा है।