मुजफ्फरपुर | नगरनिगम के नवनिर्वाचित पार्षदों में सदबुद्धि आत्मबल के लिए नागरिक परिषद ने शनिवार को मुजफ्फरशाह के मजार पर चादरपोशी की। विभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद सिंह, शैलेश तिवारी, एमए एजाजी, सुधाकर ठाकुर, मणि भूषण, अजय कुमार, विद्यानंद मिश्र, लड्डू कुमार, डॉ. शुभेच्छु, ई. वीके शर्मा, दिलीप कुमार, मो. अंजार, श्रीप्रकाश सिंह, कुमार रामबालक शाही, सुनील शर्मा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
परिषद ने पार्षदों से अनुरोध किया कि इस लड़ाई में धर्म का साथ देकर मतदाताओं के मतों को साकार करने के लिए स्वच्छ निष्पक्ष मेयर उप मेयर का चुनाव करें, ताकि नगर का विकास हो।