मधुबनी:कुत्ता भौंकने की वजह से एक-दूसरे के बीच हुई कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। रहिका प्रखंड के भच्छी गांव में घर में घुसकर अपराधियों ने तलवार चाकू से वार कर भोला सदाय तथा उनकी बेटी आरती की हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी के घर में आग लगाने की कोशिश की। लेकिन, रहिका एवं नगर थाना के दर्जनों पुलिस बल पदाधिकारी स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में लगे थे। इस दौरान अपराधी घर में छुप गए थे। उन्हें किसी प्रकार से पुलिस प्रशासन ने बाहर निकाला। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। डीएम, एसपी, डीएसपी, एसडीओ सहित रहिका नगर थाने की पूरी टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है। आक्रोशित लोग अपराधी को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे। भीड़ ने प्रशासन की गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया था।