दरभंगा:डीएमसीएच के इमरजेन्सी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद भले ही उसके हार्ड डिस्क का इस्तेमाल सही समय या फिर तोड़-फोड़ और मारपीट की घटना के बाद को लेकर जांच में मददगार नहीं होता है, मगर बाहरी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए यह बेहतर नजर का काम करता है। इसी बीच शुक्रवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ.संतोष कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर लगवाकर व्यवस्था में सुधार के बीच कार्य संस्कृति में बदलाव की पहल शुरू की है।
अधीक्षक के कार्यालय के सामने, कार्यालय के महत्वपूर्ण कक्ष गली में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर कार्य संस्कृति में बेहर बदलाव की शुरुआत की है। कई पहलुओं पर अब अधीक्षक अपने कार्यालय कक्ष में ही बैठक कर नजर जमा रहते हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे लग जाने से डीएमसीएच में आएदिन हो रही घटनाओं की जानकारी भी पुलिस और डीएमसीएच प्रशासन को आसानी मिल जाएगी।