दरभंगा|ललित नारायणमिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा फार्म 29 मई तक जमा होगा। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव ने बताया कि जो छात्र परीक्षा फार्म जमा करने से वंचित रह गए हैं, वह विशेष विलंब शुल्क 530 रुपये के साथ परीक्षा फार्म अपने कॉलेज में 29 मई तक जमा कर सकते हैं। वहीं प्रधानाचार्यों को सभी परीक्षा फार्म 30 मई को परीक्षा विभाग में सुपुर्द करने का निर्देश भी दिया गया है।
पीजी के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि घोषित
दरभंगा| ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सत्र 2015-17 के पीजी तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गई है। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानन्द यादव ने बताया कि परीक्षा फार्म 10 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। वहीं विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म 15 जून तक जमा होंगे।