darbhanga:चुनाव के बाद जीत-हार को लेकर बढ़ा विवाद, पार्षद का सिर फोड़ा

    दरभंगा:नगरनिगम चुनाव को लेकर जीत-हार के बीच बढ़ी तनाव और उनके समर्थकों के उत्पात ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। इसी का नतीजा है कि विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत लक्ष्मीसागर साधुगाछी मोहल्ला में बुधवार की रात से सुलगा विवाद गुरुवार की सुबह बवाल का रूप ले लिया। मारपीट और आगजनी के बीच पुलिस को खदेड़ने की घटना के साथ ही आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की घटना को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना है। हारे हुए कुसुम देवी के घर पर सुबह में आगजनी के बीच बवाल और पुलिस से नोक-झोंक के कारण माहौल गर्म हो गया।
    पार्षद सुचित्रा देवी ने रामचंद्र ठाकुर सहित उनके परिवार पहचान के लोगों को भी नामजद किया है। कुल दस लोग नामजद हुए है। हालांकि इसमें मनोज महतो को भी अभियुक्त बनाया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए विवि थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज अजीत कुमार राय ने बताया कि दूसरे पक्ष से रामचन्द्र ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आग लगाने का आरोप पार्षद के समर्थकों परिवार पर लगाया है। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *