दरभंगा: जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटर में शार्ट सर्किट कारण 11 बजे आग लग गई। आग के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग से जान से संपति का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आरक्षित काउंटर के सीपीयू रूम के बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट होने से पूरे काउंटर में धुआं भर गया और सभी कंप्यूटर बंद हो गए। आरक्षित काउंटर मौजूद मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक और काम कर रहे कर्मियों के समझदारी से अग्नि शमन यंत्र से आग को तुरंत बुझा दिया गया। आरपीएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया। शार्ट-सर्किट के कारण आरक्षित काउंटर पर एक घंटे तक काम बाधित रहा, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा तत्काल टिकट लेने आए यात्रियों को उठाना पड़ा। यह घटना घटी उस समय समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम और सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार स्टेशन पर ही मौजूद थे।