बोचहां:थानाक्षेत्र के चौपार भरत में बुधवार को लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। बाद में पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में गांव के सुमन कुमार ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पकड़े गए युवकों में नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी विजय वर्मा के पुत्र अविष्कार कुमार अधिकार कुमार, कांटी के शाहपुर दामोदर के अमन कुमार मनीष कुमार, औराई के जनाढ़ का रंजन कुमार शामिल हैं। बताया गया कि चौपार भरत में ये सभी युवक एक विवादित जमीन स्थित बगीचा से लीची तोड़ रहे थे। इसका विरोध गांव के पार्णिक तिग्मांशु पृथ्वीराज के पुत्र सुमन कुमार ने किया। सभी युवक सुमन से भिड़ गए और मारपीट की। सुमन के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग गए। पांचों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने कार की तलाशी ली तो एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सीट पर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सहित पांचों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इधर, आरोपी के पिता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस गांव में उनकी पुस्तैनी जमीन है। जिस पर टाइटल केस चल रहा है। लीची का बगीचा देखने के लिए उनका पुत्र अपने साथियों के साथ गया था। साजिश के तहत कार में लोडेड पिस्तौल रख कर फंसाया गया है।