muzaffarpur:विशेष अभियान में गिरफ्तार 36 आरोपियों को भेजा गया जेल

    मुजफ्फरपुर| 24घंटे के विशेष अभियान में जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 137 आरोपियों को हिरासत में लिया। उनमें 101 को थाने से जमानत मिली जबकि, 36 को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर, सिकंदरपुर से दो दिन पहले अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया गया। शराब को लेकर चलाये गये छापेमारी में तीन मोटर साइकिल जब्त करने के साथ 12 लीटर शराब भी बरामद हुआ। एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पूरे दिन में अभियान चलाया गया। अलग-अलग मामलों में 36 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 38 अजमानतीय वारंट का निष्पादन हुआ। 16 कुर्की की कार्रवाई की गई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *