muzaffarpur:गुरुद्वारा के सामने अपराधियों से भिड़े कारोबारी ने छीन ली पिस्टल, खदेड़ा

    मुजफ्फरपुर :सोमवार रात साढ़े 10 बजे गुरुद्वारा के निकट लूटपाट के दौरान 50 वर्षीय बड़े कारोबारी सत्येंद्र पाल सिंह ने बाइक सवार तीन अपराधियों से जमकर लोहा लिया। सत्येंद्र पाल ने अपराधियों का पिस्टल छीनते हुए 200 मीटर तक खदेड़ दिया। छीना-झपटी में पिस्टल से एक राउंड गोली भी चल गई। गोली चलने के साथ ही पिस्टल सरदार सत्येंद्र पाल के कब्जे में गया। गोली की आवाज पर बाहर निकले स्थानीय लोगों का सत्येंद्र पाल का हौसला देख मनोबल बढ़ा। खुद को फंसते देख तीनों अपराधी भागने लगे। सरदार उन्हें पानी टंकी चौक की ओर खदेड़ने लगे। भागने के दौरान अपराधियों का दूसरा रिवाल्वर भी गिर गया। लोडेड रिवाल्वर पिस्टल को मिठनपुरा पुलिस ने जब्त कर लिया है।
    सत्येंद्र पाल सिंह का कल्याणी में कपड़ा का बड़ा कारोबार है। उनका आवास गुरुद्वारा के पीछे है। कारोबारी ने बताया कि सवा 10 बजे रात में वह अकेले ही स्कूटी से आवास के लिए निकले। बिजली गुल होने से देवी मंदिर रोड अंधेरे में डूबा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब गुरुद्वारा के निकट गली की ओर मुड़ते ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर कमर पर पिस्टल सटा दी। फिर उनके पॉकेट में हाथ डाल दिया। उसमें चाभी का गुच्छा था। इसी बीच उन्होंने अपराधी का पिस्टल पकड़ लिया। पिस्टल छीनने की कोशिश में उससे फायर हो गई। गोली चलने के समय नाल भी अपराधी की ओर ही थी।
    वाहन चेकिंग सिर्फ खानापूर्ति!
    सोमवार की घटना ने पुलिस की वाहन चेकिंग पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वाहन चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। पिछले माह भी लूट-पाट के दौरान एक कारोबारी की हत्या कर दी गई थी।
    व्यवसायी ने बड़ा हौसला दिखाया है। पिस्टल रिवॉल्वर मिठनपुरा पुलिस ने जब्त कर लिया है। -विवेक कुमार, एसएसपी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *