दरभंगा:एलएनएमयूके परीक्षा विभाग में सामान्य छात्रों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। पूर्व में परीक्षा विभाग में छात्रों के प्रवेश के लिए दिन के एक से तीन बजे तक का समय निर्धारित था, लेकिन अब इस समय सारिणी को समाप्त कर दिया गया है। कुलसचिव मुस्तफा कमाल अंसारी ने बताया कि परीक्षा विभाग से जुड़े छात्रों के जो भी कार्य होंगे उनका निष्पादन विभिन्न काउंटरों से किया जाएगा। परीक्षा विभाग के पूछताछ काउंटर पर कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा विभाग में कई गोपनीय कार्य होते हैं। ऐसे में विभाग में छात्रों के प्रवेश के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन जाता था जिसके कारण परीक्षा विभाग के कई कार्य प्रभावित होते थे। इस समस्या को देखते हुए विभाग में छात्रों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। छात्रों के सभी समस्याओं का समाधान काउंटरों के माध्यम से किया जाएगा। इसके बावजूद अगर छात्रों को कोई समस्या होती है तो वे आकर हमसे शिकायत कर सकते हैं। वहीं परीक्षा विभाग में विभिन्न कॉलेजों से आने वाले शिक्षाकर्मियों या छात्र नेताओं को भी प्रवेश के लिए अपनी पहचान दिखानी होगी और इंट्री रजिस्टर में आने का मकसद अंकित करना होगा।