darbhanga:3 दिनों से लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान, ऑनलाइन सभी कार्य बाधित

    दरभंगा:शहरी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में तीन दिनों से लिंक फेल है। इसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सुधार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लिंक फेल होने से डुप्लीकेट बिल कम्प्यूटर से जुड़े ऑनलाइन कार्य बाधित रहा। ज्ञात हो कि कार्यालय में आने वाले उपभोक्ताओं को शनिवार को भी लिंक फेल होने से घंटों लिंक आने का इंतजार करते रहे। रविवार को कार्यालय बंद रहता है। सोमवार को बिजली उपभोक्ता इस उम्मीद में आए की बिजली बिल में सुधार हो आएगा। लेकिन फिर से वहीं लिंक फेल की समस्याओं से उपभोक्ताओं निराश हाथों लौटना पड़ा। इस गर्मी में शहरी कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर बेला, आजम नगर, दोनार , विद्यापति नगर, उर्दू बाजार, मिर्जापुर से उपभोक्ता आए और निराश लौट कर चले गए। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 60 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। बेला के बिजली उपभोक्ता बैजू कुमार ने कहा कि हम कॉलेज की छुट्‌टी लेकर घर से मीटर खराब होने की समस्या को लेकर आए थे। साथ ही बिजली विपत्र में सुधार के लिए आए थे। लिंक फाइल होने से वापस लौट कर जाना पड़ रहा है। दोनार के आदित्य कुमार ने कहा कि डुप्लीकेट बिजली बिल निकलवाने के लिए आए थे। लिंक फेल होने से निराश होकर वापस जाना पड़ेगा। समय पर बिजली बिल घर पर नहीं पहुंचता इससे परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पानी की समस्या है। इस गर्मी में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। विद्युतआपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने कहा कि विभाग लिंक को सुधार करने में लगा हुआ है। बुधवार तक सुधार हो जाएगा। उसके बाद उपभोक्ता बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं का सुधार करवा सकते हैं।
    चार महीने का पहुंचा 36 हजार रुपये का बिजली बिल
    वार्ड-17के गांधीनगर के शिक्षक कॉलोनी के अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि शनिवार से ही लिंक फैल है। रविवार को कार्यालय पहले खुलता था, अब बंद रहता है। सोमवार सुबह से बिजली बिल में सुधार के लिए बैठा हूं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से मेरा बिजली का बिल चार महीने का 36 हजार भेजा गया है। जबकि बिजली बिल मुश्किल से चार महीने का आठ सौ से एक हजार आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब विभाग के अधिकारी से मिला तो वह कहते हैं, अभी 18 हजार रुपया जमा करवा दीजिए। जब लिंक आएगा तो गड़बड़ी को देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 हजार रुपया एक बार में कहां से आएगा। इस भीषण गर्मी में लाइट काट दी गई है। बच्चे को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *