मुजफ्फरपुर :बीआरएबिहार विवि में पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में लगातार गड़बड़ियां सामने रही हैं। गुरुवार को एमडीडीएम कॉलेज की पीजी सेकेंड सेमेस्टर (मनोविज्ञान) की छात्राओं ने कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। छात्राओं ने कहा कि परीक्षा में किसी को एक तो किसी को 2-3 नंबर से फेल कर दिया गया है। रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा बोर्ड में रिजल्ट की समीक्षा का फैसला लिया गया था। बावजूद इसके रिजल्ट में कोई सुधार नहीं हुआ है। वहीं, कुलपति ने कहा कि मामले में एक सप्ताह के भीतर फैसला लिया जाएगा। छात्र रालोसपा छात्र लोजपा के नेतृत्व में छात्राओं ने पहले परीक्षा नियंत्रक फिर प्रति कुलपति और आखिरकार कुलपति से मुलाकात की।
छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि थ्योरी पेपर में पांच नंबर से अधिकांश छात्र फेल हैं। शिक्षकों को मूल्यांकन पद्धति की जानकारी नहीं है। वहीं, छात्र लोजपा के विवि उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि आगामी परीक्षा की कॉपी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाए। वहीं कुलपति ने फर्जी टॉपर के आरोप सामने आने के बाद कहा कि रजिस्ट्रार की जांच रिपोर्ट के बाद ही फैसला होगा। मौके पर सिम्पी कुमारी, नाजिया खान, सुरभि कुमारी, साक्षी कुमारी, रजनी भारती, समेत दो दर्जन छात्राएं मौजूद थी
छात्र नेता को धमकी मिलने की हुई निंदा
छात्र हम की बैठक में गुरुवार को विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा को धमकी मिलने की कड़ी निंदा हुई। विवि उपाध्यक्ष मुरली सिंह ने कहा कि अब छात्र नेता भी अपराधियों के निशाने पर हैं। इसको लेकर छात्र हम का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलेगा। बैठक में प्रवक्ता हिमांशु कुमार, सचिव सनोज ठाकुर, राहुल पांडेय, चिंटू सिंह, अविनाश कुमार, कुंदन कुमार, कृष्णा मेहता, रवि शुक्ला, गुलशन कुमार, रवि सिंह, गोविंद कुमार, सनी सिंह, मोहम्मद अशरफ अली रामवृक्ष बेनीपुरी महिला कॉलेज की अध्यक्ष पूजा सिंह शामिल थे।