darbhanga:एसडीओ और एसडीपीओ ने की थानाध्यक्षों के साथ बैठक,दागियों के हथियार जब्त कर, वारंटियों की गिरफ्तारी का दिया गया निर्देश

    |दरभंगा: नगरनिगम चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करानी है। इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बांड भरवाकर कार्रवाई दो दिनों के अंदर पूरी करनी होगी। तत्काल पांच लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। बुधवार को हुई बैठक में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी प्रस्ताव दिया गया है। एसडीओ डॉ.गजेंद्र कुमार सिंह एसडीपीओ दिलनवाज अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। उम्मीदवारों के लाइसेंसी हथियार जब्त करना है, जबकि दागियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके हथियार को जब्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कुल 216 में से चार बूथ पर चुनाव नहीं होना है। वार्ड 47 से की एक मात्र उम्मीदवार रही पार्षद आशुतोष कुमार की मां के निर्विरोध जीत पर वहां चुनाव नहीं होना है, मगर कुल 216 में से दस बूथ, सहायक बूथ है। इसके तहत अब-तक छह सौ लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई पूरी कर नोटिस थमा दिया गया है। अधिकांश बूथों को संवेदनशील कर दिया गया है, जबकि दो सौ से अधिक बूथ अतिसंवेदनशील बताया गया है। बैठक लहेरियासराय थाना पर हुई जिसमें इंस्पेक्टर इंचार्ज राम किशोर शर्मा, नगर थाना इंचार्ज रमेश दुबे, विवि थाना इंचार्ज अजीत कुमार राय, बहादुरपुर थाना इंचार्ज राज नारायण सिंह, सदर के रवि शंकर प्रसाद, बेंता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज आदि थे।
    बाइक से होगी विशेष पेट्रोलिंग : एसएसपी
    चुनावको लेकर हर हाल में शांति व्यवस्था के बीच मतदान कराने को लेकर एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि शहर में मतदान के दिन बाइक पर सवार पुलिस विशेष गश्त करते नजर आएंगे। हर स्तर पर पुलिसिंग का निर्देश दिया जा रहा है। सूचना तंत्र को मजबूत कर असमाजिक तत्वों पर समय से कार्रवाई पूरी की जा रही है। तत्काल क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत पांच के खिलाफ प्रस्ताव डीएम को दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *