बिहार अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने दिया था ज्ञापन |
मुजफ्फरपुर: इंजीनियरों पर हमला से संबंधित मामले में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट तलब की है। बिहार अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति के संरक्षक राम स्वार्थ साह ने पिछले दिनों डीएम को आवेदन देकर इंजीनियरों पर हो रहे हमले धमकी के मामले में काम-काज ठप करने की चेतावनी दी थी। डीएम ने पुलिस से इंजीनियरों की ओर से दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की है। दो माह पहले सिंचाई विभाग के इंजीनियरों पर सरैया में हमला किया गया था। इस बावत सरैया थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। सिंचाई विभाग के साथ पथ निर्माण अन्य विभाग के इंजीनियरों ने कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया। डीएम से बातचीत के बाद इंजीनियरों ने हड़ताल समाप्त किया। पिछले ही माह एनएचपीसी के इंजीनियर ने ठेकेदार पर धमकी देने को लेकर सदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी। एनएचपीसी के ठेकेदार की ओर से दर्ज मामले में भी सदर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। बिहार अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति के संरक्षक राम स्वार्थ साह का कहना है कि मुजफ्फरपुर में ही महिला जेई सरिता को जिंदा जला कर मार डाला गया। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकी। क्या यह संभव है कि कोई एक अपराधी बांध कर महिला जेई को जिंदा जलाया होगा। इस घटना में तीन-चार से कम अपराधियों की संलिप्तता नहीं रही होगी। बावजूद बाकी अपराधी की पहचान तक नहीं हो सकी। डीएम को इंजीनियरों पर हमला के मामले में कार्रवाई को लेकर दो बार हम लोग ज्ञापन दे चुके है।