मुजफ्फरपुर :जिलेमें शराब मामले में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्षों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सोमवार को एसएसपी विवेक कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि अब प्रत्येक 48 घंटे के अंतराल पर थानाध्यक्ष छापेमारी की रिपोर्ट देंगे। वह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी जाएगी। यहीं नहीं, शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन के अंदर थानाध्यक्ष को राज्यसात की कार्रवाई की अनुशंसा करनी है।
उन्होंने नगर पुलिस द्वारा मोतीझील में कार्रवाई का उदाहरण भी दिया। मोहन बिहारी के घर से शराब बरामदगी के 24 घंटे के अंदर ही नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने राज्यसात की अनुशंसा करते हुए डीएम एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी थी। पूर्व के केस में लंबित राज्यसात के मामले में तेजी लाने को कहा गया है। शराबबंदी के एक साल के बाद जिले के कई थानों में शराब मामलों का कम केस दर्ज हुई है। ऐसे थानों की पुलिस मुख्यालय समीक्षा कर रही है कि आखिर किस कारण से एक साल के अंदर कम केस दर्ज हुआ है। ब्रह्मपुरा में चार कांटी में छह सहित कई थानों के दस से कम केस दर्ज किया गया है। एसएसपी परिमादी मिलर मामले में दर्ज 33 केस में अविलंब सारी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
इस मामले में जो भी संलिप्त है, उस पर अनुसंधान पूरा कर रिपोर्ट देनी है। हाईकोर्ट ने तीन माह का समय सरकार को दिया था। निगम चुनाव को लेकर भी शहरी इलाकों में मंगलवार से विशेष अभियान चलाने को कहा गया है। इस दौरान एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, डीएसपी पूर्वी मुतफिक अहमद, डीएसपी नगर आशीष आनंद सहित सभी इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष मौजूद थे।