मुजफ्फरपुर :नगरथाना क्षेत्र के गोला रोड दुर्गा स्थान के समीप सोमवार की रात कपड़ा व्यवसायी कमल तुलस्यान और उनकी पत्नी को बाइक सवार अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। अपराधियों ने दहशत फैलाने को फायरिंग भी की।नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह, दारोगा अशोक तिवारी, हवलदार सेराज खां और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वहां पांच कारतूस मिले हैं। टीम ने घटनास्थल पर छानबीन और व्यवसायी से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्लोज सर्किट कैमरे की फुटेज की जांच होगी। हालांकि, वारदात के समय अंधेरा था। इसलिए पुलिस अपराधी की पहचान में किस हद तक सफल होगी यह जांच के बाद ही पता चलेगा। उल्लेखनीय है कि कमल तुलस्यान का सूरत में कपड़ा का व्यवसाय है। उनके भाई विमल तुलस्यान के घर में 22 तारीख को गृह प्रवेश होना है। इसी में शामिल होने कमल रविवार को ही शहर पहुंचे थे। सोमवार की शाम उन्होंने मोतीझील में पत्नी के साथ खरीदारी की। रात करीब 10 बजे घर लौटने के दौरान दुर्गा मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने सामने से रिक्शे को घेर लिया। वहां बिजली कटी थी। दंपती से लूटपाट की कोशिश की गई। लेकिन, दोनों के विरोध के कारण शोर हुआ। लोग जुटने लगे। यह देख बाइक सवार दोनों अपराधी फायर कर फरार हो गए। वहां एक खोखा और 5 कारतूस बरामद हुई। पुलिस को अंदेशा है कि हड़बड़ी में अपराधी कारतूस (0.38 बोर) छोड़ आभूषण मंडी की ओर भाग गए।