Sitamarhi:पहले युवक की आंखें निकालीं फिर पीट-पीट कर मार डाला

    Sitamarhi: बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा गांव के गाछी टोल में शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की पहले दोनाें आंखें निकाल ली और फिर बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से अपराधियों ने शव को बांसबाड़ी में फेंक दिया। शनिवार की सुबह शौच जाने के क्रम में ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी प्रदीप चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रणधीर चौधरी के रूप में की गई है। वह पिकअप वैन का चालक था। पुलिस ने पिकअप वैन को चोरौत ओपी क्षेत्र के यदुपट्टी गांव के समीप से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। उसके गले में सोने का हनुमानी भी था। मृतक के पिता प्रदीप चौधरी के बयान पर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पिकअप वैन मालिक राम स्वार्थ प्रसाद को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
    मृतक रणधीर चौधरी का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की मां लीला देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रणधीर की शादी करीब दो वर्ष पूर्व परिहार थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव निवासी रमेश चौधरी की पुत्री के साथ हुई थी। उसकी गोद में सात महीने का एक पुत्र भी है। रणधीर दो भाई में सबसे बड़ा था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *