मुजफ्फरपुर | लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीआरए बिहार विवि में पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट गुरुवार को साइट पर जारी कर दिया गया है। छात्र इसे विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस पर विषयवार अंक, रिमार्क्स और जीपीए की जानकारी मिलेगी। वहीं, रिजल्ट संबंधी अशुद्धियों पेंडिंग को दूर करने के लिए विवि की ओर से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसको लेकर शीघ्र ही तिथि जारी की जाएगी। सत्र 2014-16 के सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जीपीए यानी ग्रेड पॉइंट एवरेज के आधार पर जारी किया गया है। जल्द ही पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी होगा। विवि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
muzaffarpur univercity pg second year result see here:-